NEET 2020: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार 16 अक्टू...
NEET 2020:
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) शुक्रवार 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) का परिणाम जारी करेगी। सही समय की सूचना बाद में दे दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं भी दीं। परीक्षार्थी नतीजों की घोषणा होने पर ntaneet.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
उम्मीद थी कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट सोमवार या मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। लेकिन सोमवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोरोना संक्रमित व कन्टेनमेंट जोन में रहने वाले बच्चों को परीक्षा की इजाजत देने के बाद रिजल्ट की नई डेट 16 अक्टूबर तय की गई है। जो बच्चे कोरोना संक्रमण और कन्टेनमेंट जोन में घर होने के चलते 13 सितंबर को परीक्षा नहीं दे पाए थे, वह 14 अक्टूबर को परीक्षा देंगे। इसके दो दिन बाद यानी 16 अक्टूबर को रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।
No comments