उत्तर प्रदेश में राज्य पोषण मिशन के तहत 1940 पदों पर भर्ती होगी। ये पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। इन पदों पर अधिकारी व कर्मचारियों की नियु...
उत्तर प्रदेश में राज्य पोषण मिशन के तहत 1940 पदों पर भर्ती होगी। ये पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। इन पदों पर अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति से प्रदेश में कुपोषित बच्चों का सही आंकड़ा सामने आ पाएगा। ये पद 2017-18 से हैं। इस संबंध में मिशन की महानिदेशक एस राधा चौहान ने आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार इनमें 75-75 पद जिला समन्वयक और जिला समन्वयक एसोसिएट के हैं। वहीं 895 ब्लॉक समन्वयक व 895 पद प्रोजेक्ट एसोसिएट के होंगे। जिला समन्वयक को 30 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।
ए के पांडेय (अध्यक्ष प्रांतीय सीडीपीओ वेलफेयर एसोसिएशन उ.प्र.) ने कहा, एसोसिएशन लम्बे समय से ब्लॉक स्तर पर कर्मचारियों की तैनाती की मांग कर रही थी। अपर मुख्य सचिव को बधाई, इससे कुपोषण की सही तस्वीर सामने आएगी और विभागीय काम तेज होंगे।
No comments